DSSSB PGT Exam 2021 Post Date:- 21/07/2021, 8:30 PM Exam Date:- 22 and 23 july 2021 News:- Delhi SubOrdinate Service Selection Board has uploaded the admit card for the PGT exam. Candidates can download the DSSSB PGT Admit Card through the official website dsssb.delhi.gov.in. DSSSB PGT Exam for Maths, History, Computer Science and Geography subject will be conducted on 10th July and 11th July in online mode. Notice | :-दिल्ली सब ओर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने पीजीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार DSSSB PGT Admit Card आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। DSSSB PGT Exam मैथ्स, हिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस और जियोग्राफी विषय के लिए 22 जुलाई और 23 जुलाई को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
:-डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 300 नंबर के 300 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं और हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग होती है। इस पेपर में दो सेक्शन होता है। पहले सेक्शन में मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन, हिंदी लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और डाटा इंटरप्रिटेशन से 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाते हैं। जबकि, दूसरे सेक्शन में पोस्ट ग्रेजुएशन से संबंधित विषय और टीचिंग मेथाडोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। दूसरे सेक्शन में 200 नंबर के 200 सवाल होते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें। |
|
0 Comments